Professional Ethic

28 Nov 2022 16:00:47
मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय में आज दिनांक 12.11.2022 को प्रोफेशनल एथिक्स पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पैरालीगल सेल के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य वक्ता म.प्र. उच्च न्यायालय ग्वालियर खण्डपीठ के अधिवक्ता श्री संकल्प शर्मा जी थे। उनहोनें अपने उद्बोधन में छात्रों को कहा कि वकालात का प्रोफेशन एक नोबल प्रोफेशन है इसमें अपार सम्भावनाए है नाम कमाने कि भी और पैसा कमाने की भी किन्तु यह निर्भर करता है कुछ गुणो पर यदि आपमे वो गुण नहीं है तो आप वकालात के व्यवसाय का जाना माना हस्ताक्षर कभी नही बन सकते आपको ईमानदार होना चाहिए क्लाइंट के प्रति, न्यायालय के प्रति, प्रोफेशन के प्रति आपकी विषय पर कमाण्ड होनी चाहिए। ताकि आप हर परिस्थिति में अपने क्लाइंट को न्याय दिला सके कोई भी परिस्थिति आपको भयभीत न कर सकें। आपमें मानव स्वभाव को समझने की क्षमता होनी चाहिए जजमेंट के लिये नही बल्कि न्याय के लिये लड़ना चाहिए।
 
प्राचार्य डाॅ. नीति पाण्डेय ने कहा कि परीक्षा और परिणाम अस्थाई है किन्तु नोलेज स्थायी है इसलिये अच्छा ज्ञान अर्जित करना पहली प्राथमिकता होना चाहिये। आपकी क्षमताओ के अनुसार अपना लक्ष्य निर्धारित न करें बल्कि अपने लक्ष्य के अनुरूप अपनी क्षमताये विकसित करें। कार्यक्रम के संयोजक पैरालीगल सेल हेड डाॅ. राजेन्द्र धाकड़ थे कार्यक्रम का संचालन डाॅ. राजेन्द्र धाकड ने किया और इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी क्वेरी की जिनको पूरी तरह से वक्ता संकल्प शर्मा जी ने उत्तर देकर संतुष्ट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राऐ उपस्थित रहे।
 

Professional Ethic 
 

Professional Ethic 
Powered By Sangraha 9.0