मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय एवं शोध संस्थान की एन.एस.एस. इकाई द्वारा मानव मूल्य विशय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. शिवकुमार शर्मा जी उपस्थित रहे। उन्होंने विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव मूल्य ही मानव जीवन एवं समाज का आधार है और शिक्षा के क्षेत्र में तो इन मूल्यों का महत्व कहीं अधिक व्यापक है क्योंकि मूल्यपरक शिक्षा ही चरित्रवान एवं कत्र्तव्यनिष्ठ नागरिकों का निर्माण करती है और इन्हीं से एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण होता है, उन्होंने मानव मूल्यों को समझाने के लिए रामचरितमानस का भी उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय की एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्राचार्य डाॅ. नीति पाण्डेय द्वारा किया गया।