आईक्यूएसी सेल के सुपरविजन माधव विधि महाविद्यालय में दिनांक 1/4/2019 को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उद्घाटन सत्र में अतिथि अभा साहित्य परिषद के संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर जी उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि एनएसएस संयोजक जेयू रविकात अदालत वाले जी उपस्थित रहे। समापन सत्र में एम.पी.एच.सी. न्यायमूर्ति आनंद पाठक जी उपस्थित रहे।