National seminar

माधव विधी महाविद्यालय, ग्वालियर    08-Dec-2020
Total Views |

आइक्यूएसी सेल के सुपरविजन में माधव विधि महाविद्यालय में दिनांक 6/6/2018 को नेशनल सेमिनार लैंगिक समानता विषय पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मोना पुरोहित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से रही। एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर संजय कुलश्रेष्ठ और चीफ पैटर्न डॉक्टर राजेंद्र बांदेल जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अजय कटारे जी ने की।