मूट कोर्ट

माधव विधी महाविद्यालय, ग्वालियर    27-Nov-2019
Total Views |

Moot court

माधव विधि महाविद्यालय में कल दिनांक 28 -11-2019 को In house Moot Court का आयोजन किया गया है। इस मूट कोर्ट में महाविद्यालय की विभीन्न टीमें इंडिवा , एक काल्पनिक देश। इंडिवा मे इंडिवा दंड संहिता धारा 124A जो राजद्रोह का अपराध परिभाषित करती है कि संवैधानिकता के प्रश्न पर बहस मूट कोर्ट में की जाएगी। मुद्दा यह है कि क्या राजद्रोह का अपराध वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का हनन करता है? क्या हमारी बोलने की आजादी की कोई सीमा है? क्या चुनी हुई सरकार की आलोचना राजद्रोह है? इन मुद्दों पर महाविद्यालय की विभिन्न टीमें अपना अपना पक्ष मूट कोर्ट में रखेंगी।