राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन
दिंनाक: 28 Dec 2020 19:18:47 |
आइक्यूएसी सर के सुपर विजन में माधव विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा दिनांक 26/2/2020 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वीरेंद्र पाल एडवोकेट, अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद मध्य भारत प्रांत उपस्थित रहे।
_H@@IGHT_900_W@@IDTH_789.jpg)
_H@@IGHT_900_W@@IDTH_936.jpg)