लैंगिक समानता
दिंनाक: 17 Dec 2020 13:57:29 |
आईक्यूएसी सेल के सुपर विजन में माधव विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दिनांक 19 /2/2020 को लैंगिक समानता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रद्धा शर्मा जी (एमएलबी कॉलेज) और उर्मिला तोमर जी (केआरजी कॉलेज) से उपस्थित रहे।

